It’s that time of the year again. There’s urgency in the air and passion in the blood. There’s dreams in the eyes and slogans on the tongues.
Vote Pranjal Srivastava, 3rd ME as the Lit Club Secretary and ensure that this atmosphere does not change. Let the love for literature crack open your chest and flow through your veins like a life force. With us, your voices will be heard; the furious scribbling of your pens will be seen and the galore of your thoughts will be acknowledged.
The Litanjals send their regards.
Hindi Declaration
साहित्य नहीं मानो, तारो की नुमाइश सजी हो, दूर उससे उखड़ी, उधार की चाँदनी खड़ी हो, एच.बी.टी.यू. को कहूँ चंदा, तो हम तारो के किनारे है, चाँद तो सदा रहेगा वही, टूटते तो सिर्फ सितारे है |
नमस्कार दोस्तों!
मैं प्रांजल श्रीवास्तव तीसरे वर्ष का छात्र एच.बी.टी.यू. के यांत्रिक अभियांत्रिकी का हिस्सा हूँ |
और इस साल होने जा रहे साहित्य क्लब के सचिव पद के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित करता हूँ |
आज बात करें दर्द की तो शायरी भी कम पड़ जाए, साहित्य क्लब की दशा देखकर तो शायर भी रो जाए, वो कौनसी कविता है जिसे पढ़ें तो मिले जवाब, दो दिन का मोहताज बनके न रह जाए साहित्य, कुछ ऐसा है हमारा ख्वाब |
सपने देखते तो सभी ही है, पर वो होते पूरे कभी ही है, कम पड़ जाती है मेहनत, तो कभी हौसले फीके पड़ जाते है, कोरे कागज़ की कश्ती में लिखे वादे, पहले सेमेस्टर की बारिश में ही डूब जाते है |
सोये हुओं की नींद में तब खलल पड़ता है, जब एक पागल अँधेरे में निकल पड़ता है, ढूँढने उजाला उस राह पर, जहा सुनाई दे कोई शेर नया, सिर्फ एक ही वाह पर |
अब उठ ही गए हो नींद से कच्ची तो गौर करना, हमारी टीम और उसकी काबिलियत को समझना, जो पसंद आई हो बातें हमारी, नाम हमारा तुम हर किसी को बताना, जो रह गयी हो कमी किसी भाव में, तो ऐ मेरे हरकोर्टिअन दोस्त, कमियाँ हमारी तुम सिर्फ हमको बताना |
Agenda
Non Funded
I. Book/Article discussions. (biweekly)
II.Writing. (both languages, will be put online4 )
III. Debates, GD / PI. (monthly)
IV. Reporting Team. (for every fest / event / conference etc)
V. Better coordination with other clubs. (photography, COPA, PDP)
VI. Competition Teams. (for outstation fests)
VII. Kavi Sammelan.
VIII. Dramatics. (bimonthly)
Funded
I. Procuring Event Judges / Speakers. (travel funds)
II.College Newsletter / Magazine / Yearbook. (as allowed by the funding and the articles collected)
III. Fiction / Classics Library. (student run, will garner alumni donations)